रिंगनोद। यहां टांडा मार्ग पर स्थित कैलाश सीरवी के खेत के समीप शुक्रवार दोपहर को पेड़ के नीचे एक बकरी का शिकार कर 15 फीट विशालकाय अजगर उससे निगलने का प्रयास कर रहा था तभी आसपास के किसानों ने अजगर को देख लिया और वन विभाग को सूचना दी जैसे ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो अजगर बकरी छोड़ पेड़ पर ऊंचाई पर चढ़ गया। विशालकाय अजगर को पेड़ से नीचे उतारने के लिए वन विभाग के अधिकारी काफी मशक्कत करते नजर आए। अजगर दिखने कि खबर फैलते ही रिंगनोद, भीलखेड़ी, नयापुरा के किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में उसे देखने पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की समझाइश के बाद पेड़ और अजगर से ग्रामीणों और किसानों को दूर किया गया। वन विभाग की टांडा रेंज के एसएस सोलंकी और संतोष भवर ने बताया कि अजगर को पेड़ से उतारकर पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। शाम 6:30 बजे विशालकाय अजगर को पेड़ से नीचे उतारकर वन विभाग की टीम पकड़ कर ले गई।
रिंगनोद – बकरी का शिकार कर पेड़ के नीचे बैठा था विशालकाय अजगर, वन विभाग के अधिकारी पहुंचे तो चढ़ गया पेड़ पर, कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा
RELATED ARTICLES