Homeचेतक टाइम्सMP NEWS : इमरती देवी पर कमल नाथ की टिप्पणी के विरोध...

MP NEWS : इमरती देवी पर कमल नाथ की टिप्पणी के विरोध मे सीएम शिवराज का मौन उपवास

भोपाल। डबरा से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी पर पूर्व सीएम कमल नाथ द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता भोपाल के मिंटो हॉल में मौन उपवास कर रहे हैं। मौन उपवास पर बैठने से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के पूर्व सीएम कमल नाथ के द्वारा मेरी सरकारी की मंत्री एक गरीब परिवार में जन्मी मेरी दलित बहन पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी पर उन्हें कोई अफसोस नहीं है। वो बेशर्मी से अभद्र कही बात को जायज ठहराने का प्रयास कर रहे हैं। सीएम ने कहा कि मन से मैं व्यथित और दुखी हूं। वो प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं, वो प्राश्चित करें, ना करें। लेकिन मैं प्राश्चित करूंगा और दो घंटे मौन व्रत रख रहा हूं। इस संकल्प के साथ कि मध्य प्रदेश में मां, बहन और बेटियों का सम्मान सुरक्षित रखा जाएगा। माता-बहनों के कल्याण के लिए हम समर्पित भाव से काम करेंगे। प्रदेशव्यापी मौन धरना सभी जिलों में भाजपा नेता धरने पर बैठकर कमल नाथ और कांग्रेस का विरोध कर रहे हैं। भोपाल में महिला विरोधी कांग्रेस के पोस्टर भी लगवाए गए हैं, जिसमें कांग्रेस द्वारा विभिन्न महिला नेताओं पर की गई टिप्पणी का उल्लेख किया गया है। 12 बजे तक उनका मौन उपवास चलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!