रिंगनोद। समीप ग्राम नयापुरा (पोशिया) टावर से प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ तथा हमारी बेटी- हमारी तरक्की” का संदेश लेकर पावागढ धाम दर्शन के लिए साईकिल यात्रा हेतु 18 यात्री कल शाम रवाना हुए। जिन्हें जनपद प्रतिनिधि गोबरिया मावी तथा मेहरबाई बाबूलाल अमलियार ने पुष्पहार पहनाकर विदाई दी। साईकिल यात्रा के सदस्य महेंद्र मावी ने बताया कि विगत 18 वर्षों से नवरात्रि में बेटियों को बचाने का संदेश देते हुए साईकिलयात्रा से पावागढ धाम पहुँचते है। इस वर्ष बेटियों को बचाने का संदेश सहित कोरोना के बचाव हेतु शासन के निर्देशों का पालन करने का भी संदेश देंगे एवं पावागढ धाम पहुँचकर कोरोना महामारी से लोगो की रक्षा की कामना करेंगे।
रिंगनोद – “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” का संदेश देते हुए 18 सदस्यों का दल पावागढ धाम साईकिल यात्रा के लिए हुआ रवाना
RELATED ARTICLES