

सरदारपुर। आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर विधानसभा उप-निर्वाचन के तहत अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत धार कलेक्टर आलोक कुमार सिंह के निर्देशन एवं सहायक आबकारी आयुक्त जिला धार यशवंत कुमार धनोरा के मार्गदर्शन में सरदारपुर सर्किल में दिनांक 19 अक्टूबर को रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी बसंती भूरिया एवं आबकारी उपनिरीक्षक एकता सोनकर के द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए ग्राम मवड़ी – गुमानपुरा प्राथमिक शाला के बाथरूम के बाहर से 50 पेटी वास्को बीयर विदेशी मदिरा बरामद एवं जप्त की। मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। जप्त मदिरा का अनुमानित मूल्य 84 हजार रुपए है। उक्त कार्यवाही में सरदारपुर सर्किल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।