सरदारपुर। मुख्यमंत्री के नाम युवा नवदुर्गा उत्सव समिति तथा आदर्श युवा नवदुर्गा उत्सव समिति सरदारपुर ने एसडीएम कार्यालय पर नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि नवरात्र महोत्सव का कार्यक्रम बस स्टैंड तथा माता मन्दिर पर शासन की गाइड लाइन के तहत किया जा रहा है। जिसमे नगर की जनता मात्र आरती व दर्शन के समय उपस्थित रहती हैं। दिनांक 18 अक्टूबर को आरती के समय बस स्टैंड पर अभद्र व्यवहार करते हुए साउंड सिस्टम बंद करवा दिया। कल 19 अक्टूबर को माताजी मंदिर पर कुछ पुलिसकर्मी आए एवं अभद्र व्यवहार करते हुए साउंड सिस्टम बंद करवा दिया एवं नाबालिक बच्चो से मारपीट कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मियों को समझाकर माहौल शांत करवा दिया। कुछ समय बाद उक्त पुलिसकर्मी वापस आए एवं अन्य थाने के पुलिसकर्मियों के साथ लाठीचार्ज कर दिया। इस दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे एवं लाठीचार्ज के कारण कुछ लोग घायल भी हो गए एवं महिलाओ के साथ भी धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने बिना किसी लिखित आदेश लाठीचार्ज किया। उक्त घटना निंदनीय है। शासन की गाइड लाइन के तहत हो रहे कार्यक्रम में जबरन विघ्न पैदा कर लाठीचार्ज कर नगर की फिज़ा बिगाड़ने की कोशिश की गई हैं। ज्ञापन में पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई हैं। इस दौरान ज्वाला प्रसाद शर्मा, राहुल दावरे, बलराम यादव, लोकेन्द्र बैरागी, दिनेश देवड़ा, महिपाल सिंह ठाकुर, सन्नी राजपूत, अंश मिश्रा सहित नगर के अनेक नागरिक तथा महिलाएं उपस्थित रही।