Homeचेतक टाइम्सलगातार कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के एक्टिव मामले, कुल मामले...

लगातार कम हो रहे हैं कोरोना वायरस के एक्टिव मामले, कुल मामले 76 लाख 51 हजार से अधिक लेकिन एक्टिव केस 7 लाख

नई दिल्ली। मंगलवार को कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में गिरावट के बाद आज बुधवार को जारी हुए आंकड़ों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या अभी भी नए आने वाले मामलों से ज्यादा है जिस वजह से कोरोना वायरस के एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा कुल मामलों का सिर्फ 9.67 प्रतिशत ही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 8448 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के कुल 740090 एक्टिव मामले बचे हैं। देश में लगातार कोरोना के नए मामले घट रहे हैं और साथ में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी नए मामलों के मुकाबले काफी ऊपर है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 54044 मामले दर्ज किए गए हैं, मंगलवार को 46790 मामले दर्ज किए गए थे जो 3 महीने में सबसे कम दैनिक केस थे। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कोरोना वायरस के 76,51,107 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

कोरोना से ठीक होने वाले मामलों की बात करें तो उनकी संख्या नए आने वाले मामलों के से कहीं ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अबतक कुल 6795103 लोग कोरोना वायरस से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान भी देशभर में 61775 लोग ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 88.81 प्रतिशत तक पहुंच गया है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 717 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 115914 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, बुधवार को देशभर में करीब 10.83 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 9.72 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!