

राजोद। आज विजया दशमी के पावन पर्व पर थाना परिसर में थाना प्रभारी भंवरसिंह वसुनिया द्वारा विधि विधान के साथ किया शस्त्र व शासकीय वाहन का पुजन किया गया पुजन के समय एसआई मानिन टोपो, अनिल घूरैया, एएसआई केएस टांक, कैलाश चौहान,जालमसिंह चौहान, व लक्ष्मण सिंह चुंणावत, मनीष भगोरा, अमरसिंह कछावा, तीवरी , आरक्षक रितेन्द राजावत, रोहित नागर, मोहित,दिपक शर्मा, मंगल सिंह मेडा, सीताराम डोडवे, कैलाश बारिया, सचिन जाट व महिला आरक्षक तारा गणावा, हिना खराड़ी, प्रमिला वास्केल आदि स्टाफ की मोजुदगी में पुजन सम्पन्न हुआ।