

रिंगनोद। समीप ग्राम नयापुरा पोषिया (टॉवर) से जय मातादी युवा संगठन के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी साइकिल यात्रा कर पावागढ़ से दर्शन करने पश्चात घर लौटकर नवरात्रि के पावन पर्व पर भंडारे का आयोजन किया गया। जय मातादी युवा संगठन के द्वारा रखे गए आयोजन में सबसे पहले कन्या भोज हुआ। जिसके बाद ग्रामीणों ने प्रसादी का लाभ लिया गया। आयोजन मे मुख्य रूप से आयोजनकर्ता महेंद्र मावी, राहुल मावी, मंगू सिंह, अमरसिंह मावी द्वारा सहयोग किया गया। वही जय मातादी युवा संगठन के महेंद्र, राहुल, मंगूसिंह, अमरसिंह, दीपक, विशाल, गजेन्द्र, रामलाल, अमृत, महेश, कमलेश, कमल, अजय, भवरसिंह, रितेश, जोशी, बनसिंह आदि का योगदान रहा।