अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – सरस्वती शिशु मंदिर का हुआ सम्मान, स्वच्छता में दूसरा व चित्रकला में मिला प्रथम स्थान
राजगढ़। नगर परिषद राजगढ़ द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2021 के अंतर्गत स्वच्छता रैकिंग त्रैमासिक प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल, अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, बाजार व शासकीय कार्यालय के मध्य किया गया था। जिसमे साफ सफाई के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए भी आयोजित की गई थी। स्वछता सर्वेक्षण लीग 2021 स्वच्छता रैकिंग में विद्यालय को दूसरा व चित्रकला में विद्यालय की बहन आयुषी वर्मा कक्षा 9 वी को प्रथम स्थान मिला। नगर परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में वरिष्ठ दीदी श्रीमति मिना अवस्थी, नारायण यादव व कमलेश हामड उपस्थित रहे। विवेकानंद शिक्षा समिति अध्यक्ष बाबूलाल मामा, कोषाध्यक्ष कांतिलाल जैन, व्यवस्थापक तेज कुमार जैन व बसंतीलाल लोढ़ा एवं प्राचार्य बलराम कुमावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यालय परिवार व नगर परिषद को शुभकामनाएं दी।