

राजगढ़। बीते कुछ ही माह पहले सम्पूर्ण नगर में कोरोना महामारी का भयंकर प्रकोप था। कोरोना की। चपेट में कई लोग आए एवं कई की जान भी इस महामारी ने ले ली। फिलहाल कोरोना से नगर थोड़ी निजात पाते हुए नजर आ रहा हैं लेकिन नगर में डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा हैं। नगर जैसे- जैसे कोरोना महामारी से उबर रहा हैं वैसे ही डेंगू बुखार की चपेट में भी नगर के कई लोग आते जा रहे हैं। नगर में डेंगू के कई मरीज निकलकर सामने आ रहें हैं। जिसका मुख्य कारण नगर में कई जगह हो रहा जल भराव हैं। इसी जल भराव के कारण मच्छर पनप रहें है जो डेंगू बुखार का कारण बन रहें हैं। हालांकि नगर परिषद नगर में साफ सफाई करवाने के दावे कर रही हैं। लेकिन डेंगू के मरीज भी बढ़ते ही जा रहें हैं।आपको बता दे कि बुधवार को नगर में डेंगू के 2 मरीज पाए गए हैं। इनमें एक बालिका लाल दरवाजा क्षेत्र से तो दूसरी बालिका पुराने हाईवे क्षेत्र से हैं। दोनों की स्थिति में सुधार नही होने पर सरदारपुर से इंदौर रैफर किया गया हैं।
कई जगह हो रहा जल जमाव –
नगर में कई जगह पर जल जमाव हो रहा हैं जो कहि ना कहि इस बीमारी का कारण बन रहा हैं। गौरतलब है की नगर परिषद द्वारा साफ सफाई के नाम पर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी को अच्छी खासी राशि का भूगतान किया जा रहा है जिसके बावजूद भी कई जगह हो रही गंदगी एवं जल भराव के कारण मच्छर पनप रहें हैं। मामले में सीएमओ सुरेंद्र सिंह पंवार ने कहा कि नगर के सभी वार्डो में नालियों को साफ कराया जा रहा है साथ ही कीटनाशक दवाई तथा पावडर का भी छिड़काव करवाया जा रहा हैं। जहां जल जमाव हो रहा हैं उसे भी मुक्त किया जाएगा। नगर के सभी लोगो से अपील है कि अपने घर के आसपास तथा छत पर जलजमाव ना होने दे। इस हेतु परिषद द्वारा मुनादी भी करवाई जा रही हैं।
