

नई दिल्ली। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस के मामले भले ही बढ़ रहे हों लेकिन पूरे देश के आंकड़े देखें तो कोरोना के एक्टिव मामलों मे लगातार कमी आ रही है और देश में कोरोना वायरस की वजह से होने वाली मृत्यु की दर भी 1.5 प्रतिशत से नीचे आ गई है। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस से पहुंच गई है और अब देश में कोरोना के कुल कोरोना वायरस मामलों में सिर्फ 7.34 प्रतिशत ही एक्टिव केस हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 48648 नए मामले सामने आए हैं और अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 80,88,851 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शुक्रवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 73,73,375 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 57386 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 91.15 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना वायरस से लोग अब तेजी से ठीक होने लगे हैं और नए मामले कम आ रहे हैं और यही वजह है कि देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 9301 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 6 लाख से नीचे आकर 594384 रह गया है जो कुल कोरोना वायरस मामलों का सिर्फ 7.34 प्रतिशत है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में भी पहले के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 563 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 121090 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कोरोना के लगातार घट रहे एक्टिव मामलों के बावजूद सरकार कोरोना को हल्के में नहीं ले रही है और लगातार टेस्टिंग को बढ़ाया जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 11.64 लाख से ज्यादा टेस्ट हुए हैं और देश में कुल कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा 10.77 करोड़ को पार कर गया है।
