सरदारपुर। ग्राम टिमाईची मे जयस एवं भीम आर्मी का आदिवासी मुलनिवासी समाज जनजागरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम बाबा साहब, बिरसा मुंडा, टंट्या भील के चित्रो पर माल्यार्ण कर शुरु हुआ। इस दौरान वक्ताओ ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के तीन मुल मंत्र पर बात रखी एवं समाज मे कुरितिया, अक्षिका, गलत भ्रातिया, बेरोजगारी, कुपोषण एवं समाज मे जनजागरुता हेतु जोर दिया। कार्यक्रम मे भीलप्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रिय सहयोजक मागीलाल निनामा, मप्र जयस नारी शक्ती संगिता चौहान, सरदारपुर एडवोकेट रविन्द्र सिंदल आदि अतिथिगण शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदारपुर जयस अध्यक्ष राजेन्द्रसिह गामड ने की। कार्यक्रम मे सरदारपुर तहसिल सहित बाहर से भी युवा एवं समाजजन शामिल हुए। अंत मे आभार आशिष चौहान ने माना।
सरदारपुर – टिमाईची मे जयस एवं भीम आर्मी का जनजागरण कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
RELATED ARTICLES