

राजोद। एक यूवक को पेट्रोल मे पानी मिलाने की शिकायत करना महंगा पड गया। पंप मालिक ने शिकायत का निराकरण करने की बजाय यूवक के साथ मारपीट की। इस मामले मे पुलिस ने पिडित युवक का साथ देने के बजाय आरोपी का साथ दिया ओर युवक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया। दरअसल मामला राजोद कस्बे का है। यहां का युवक 21 वर्षीय कुलदीप पिता भारतसिह 26 अक्टूबर को बदनावर कॉलेज से घर लौट रहा था। तब ऊसने देखा कि उसके भाई विशाल ओर प्रभात गैरैज पर बाईक की मरम्मत करवा रहे थे। कुलदीप के पुछने भाइयो ने बताया कि पेट्रोल मे पानी आने से गाडी बंद हो गई कूलदीप ने पुछा पेट्रोल काह भरवाया तो भाइयो ने साईं मुस्कान पंप बताया। इस पर कुलदीप ने अपने चाचा को घटना बताई ओर सभी पेट्रोल मे पानी की शिकायत करने पंप मालिक आरिफ मंसुरी के पास गये तो शिकायत सुनने के साथ ही कूलदीप के साथ मारपीट शूरूकर दी ओर जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। मामले मे पुलिस द्वारा दोनों पक्षों पर कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है।
