राजगढ़। हरियाणा के बल्लभगढ़ में कुमारी निकिता तोमर की षडयंत्र पूर्वक हत्या एवं लव जिहाद के विरोध में पूरे मालवा प्रान्त में विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं। इसी के तहत विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल मालवा प्रांत प्रखण्ड राजगढ़ द्वारा आज प्रातः 11 बजे राजगढ़ न्यू बस स्टेण्ड पर लव जेहाद के विरोध मे प्रदर्शन हुआ। जिसमे विहिप बजरंग दल राजगढ़ प्रखंड के कार्यकर्ताओ और दुर्गावाहिनी ने तख्तियां लेकर विरोध जताया।
राजगढ़ – विहिप बजरंगदल ने हाथो में तख्तियां लेकर किया लव जिहाद का विरोध
RELATED ARTICLES