सरदारपुर। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक खेत से 66 किलो से अधिक गांजा जप्त किया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रविवार शाम 7 बजे बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ग्राम रघुनाथपुरा स्थित आरोपी बजेसिह पिता लालसिंह बगड़ावत के खेत पर पहुँची। आरोपी बजेसिह के खेत से पुलिस ने 124 पौधे गांजे के जप्त किए। जप्त किया गांजा 66 किलो 760 ग्राम होकर अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अपने खेत मे गांजे की खेती कर रहा था। पुलिस ने आरोपी बजेसिह के विरुद्ध स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
सरदारपुर – पुलिस ने खेत से 66 किलो से अधिक गांजा किया जप्त, एक को किया गिरफ्तार
RELATED ARTICLES