

रिंगनोद। मंगलवार रात्रि लगभग 12 बजे गुमानपुरा मार्ग पर टैंपू क्रमांक एमपी 11जी 4351 पलटी खाया हुआ मिला। टेंपो में सवार एक 16 वर्षीय नाबालिक का शव आधा किलोमीटर दूर मिला। नाबालिक का नाम तेजमल पिता राजू वास्केल निवासी रिंगनोद है। घटना की जानकारी लगते ही रिंगनोद पुलिस चौकी प्रभारी राहुल चौहान और सरदारपुर थाना प्रभारी प्रतीक राय ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को पीएम हेतु सरदारपुर अस्पता भिजवाया। मामले को संदिग्ध देखते हुए में पुलिस ने लोडिंग वाहन चालक को हिरासत में लिया हैं। साथ ही पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर नाबालिक की मौत के मामले की विवेचना की जा रही है।
रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं। पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया हैं।