सरदारपुर। उपजेल सरदारपुर मे बीती रात्रि मे एक विचारधिन बंदी की मौत हो गई। जानकरी के अनुसार उपजेल के एक बंदी की तबीयत खराब होने से सरदारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां डाक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया किया। बंदी की मौत के बाद परिवार ने जांच की मांग की जिस पर माननीय न्यायाधीश, तथा नायब तहसीदार द्वारा अस्पताल पहुच कर कारवाई की गई एवं इनकी उपस्थिति मे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।
उपजेल के जेलर प्रदीप डामोर ने बताया की रात्रि मे धारा 302 मे विचारधिन बंदी हिरालाल पिता किशनलाल चोहान निवासी राजगढ़ उम्र 50 वर्ष की रात्रि मे तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाया गया था। जहां पर डाक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक का पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया हैं।