

धार। सुबह आठ बजे से जारी वोटों की गिनती के बाद कुल 22 राउंड पूरे हो चुके हैं, ऐसे में अब से कुछ देर पहले अंतिम राउंड की घोष्णा के बाद भाजपा प्रत्याषी व मंत्री राजर्वधनसिंह दत्तीगांव कुल 31 हजार 429 वोटों से विजय घोषित हो गए है। बदनावर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कमलसिंह पटेल की हार हुई है। इसके साथ ही डाकमत पत्रों को जोड़ दिया जाए तो श्री दत्तीगांव 31 हजार 591 वोटो से जीते है।