अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – बिरसा मुंडा जयंती के उपलक्ष्य में जनजाति विकास मंच द्वारा भव्य वाहन रैली कल
राजगढ़। जनजाति विकास मंच तहसील सरदारपुर द्वारा क्रांतिकारी वीर भगवान बिरसा मुंडा की जयंती हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर कल 11 नवम्बर को जनजाति विकास मंच द्वारा राजगढ़ में भव्य वाहन रैली निकाली जाएगी। यह वाहन रैली राजगढ़ के मार्केटिंग सोसायटी ग्राउंड से प्रातः 11 बजे निकलेगी। जो पूरे नगर में भ्रमण करेगी। वाहन रैली में लोकगीत गायक केशव बघेल बाग तथा अनिल निनामा और उमेश भाबर द्वारा शानदार लोकगीत एवं देश भक्ति के गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। जनजाति विकास मंच सरदारपुर द्वारा आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई हैं।