

राजगढ़। वैश्विक महामारी कोविड 19 के दौर में शिक्षण संस्थाओं की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के बाद भी सरस्वती शिशु मंदिर संस्था ने अपने सभी सदस्यों को याद करते हुए दीपावली उपहार प्रदान कर अपनी वर्षो पुरानी परंपरा को जारी रखा। इस दौरान मिठाई के साथ बर्तनों का सेट भेट कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। व्यवस्थापक तेज कुमार जैन, वरिष्ठ सदस्य बसंतीला लोढ़ा व प्राचार्य बलराम कुमावत ने बताया कि लॉकडाउन से है हमारे आचार्य परिवार सतत मोहल्ला कक्षा, घर ही विद्यालय ऑनलाइन, ऑफ लाइन कक्षा के माध्यम से बच्चों को शिक्षित करने का कार्य कर रहे है।