

राजगढ़। इनरव्हील क्लब वूमेंस पावर राजगढ़ द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गरीब एवं असहाय बच्चों को कपड़े वितरण किए गए। इस दौरान 150 से अधिक बच्चों को कपड़े एवं मिठाई वितरण की गई। इस दौरन बच्चों के चेहरे की खुशी देखने लायक थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग धार से निरीक्षी राजेंद्र पटेल तथा निरिक्षक जावेद खान उपस्थित थे। वही क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा, अलका भंडारी, कीर्ति सिंघल, दीपाली पांडे,सीमा जाट, हबीबा हुसैन, सपना सराफ, श्वेता भंडारी, शेफाली, प्रीति जैन आदि मौजूद रहे। क्लब की अध्यक्ष एकता पोसित्रा ने बताया कि क्लब का एक ही उद्देश्य है की दिवाली पर किसी के भी चेहरे मुरझाए हुए नही रहे। सभी को खुशियां मिले।