

सरदारपुर। करीब एक पखवाडे के बीच सरदारपुर पुलिस को गांजे के पौधे जप्त करने मे बडी सफलता हाथ लगी। दिपावली पर्व के दुसरे दिन पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर ग्राम बोला के मउडीपाडा फलिये मे 65 हरे पौधे गांजे के खेत से जप्त किये। जप्त किये गये पौधे के कीमत लगभग दो लाख रूपये है। जानकारी के अनुसार सरदारपुर थाने के उपनिरीक्षक बृजेन्द्रसिह तोमर को मुखबीर से सुचना मिली थी की ग्राम बोला के मउडीपाडा फलिये मे एक खेत मे गांजे के पौधे लगे हुये है। उपनिरीक्षक तौमर मुखबीर के बताये स्थान ग्राम बोला मउडीपाडा फलिया पहुंचकर गांजा के खेत के पास पहुंचा। संदेहियो की तलाश की गोवर्धन पिता स्व. राजाराम भाबर भील उम्र 26 साल निवासी मउडीपाडा का मिला जिसे मौजूद पंचानो के समक्ष संदेही के नाम पता तस्दीक किया नाम पता तस्दीक का पंचनामा तैयार किया बाद गवाहो के समक्ष संदेही गोवर्धन को धारा 50 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत गोवर्धन से खेत से जड सहित गांजे के पौधे उखडवाये। गवाहो के समक्ष पौधौ की गिनती की गई 65 हरे पौधे गांजे के पाये गये जिनका कुल वजनी 216 किलो 100 ग्राम पंचनामा तोल तैयार किया गया जो किमती दो लाख रूपये का जप्त किये गये । प्रकरण में खेत से हरे पौधे गांजे के तलाशी जप्ती में धारा 42,50,52 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। आरोपी गोवर्धन के विरुद्ध 8/20 एन.डी.पी.एस.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।