राजगढ़ – युवती का दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, रुपये नही देने पर किया वायरल, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
राजगढ़। नगर के प्रतिष्ठित परिवार की एक युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर रुपयों की मांग की गई। रुपये ना देने पर युवती का वीडियो वायरल किया गया। मामले में पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक युवक को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार राजगढ़ की एक युवती के साथ सरदारपुर निवासी आरोपी निखिल पिता हंसराज गोखले ने युवती के घर पर दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। बाद में युवती से उक्त वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए 2 लाख रुपयों की मांग की। जब युवती ने रुपये नही दिए तो आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो वायरल कर दिया। युवती ने अपने माता-पिता के साथ थाने पर पहुँचकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने युवक के विरुद्ध भादवी की धारा 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया जा रहा है कि मामले में कुछ और भी युवक शामिल हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस मामले की विवेचना में जुट गई हैं।