

राजगढ़। मंगलवार को भारत स्वाभिमान धार जिला प्रचारक विक्रमजी ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की नियमित योग कक्षा राजगढ़ में वक्तव्य तथा योग कक्षा का शुभारंभ किया। पतंजलि योगपीठ के योगाचार्य कमलेश सोनी तथा नियमित योग समिति राजगढ़ के योगी प्रमोद कुमार पोसित्रा ने विक्रमजी का स्वागत किया। विक्रम ने नियमित दिनचर्या तथा योग का महत्व बताया था अपना वक्तव्य दिया। आभार नियमित योग समिति के योगी राहुल व्यास ने माना। विक्रमजी ने जानकारी दी की नियमित रूप से योग करने वाले समस्त योगी की जानकारी पतंजलि पीठ हरिद्वार से प्राप्त कर योगी बंधुओं को सम्मानित भी किया जाएगा।