सरदारपुर -अमझेरा। मनावर-मांगोद मार्ग पर आज सुबह 9 बजे के लगभग केशवी घाट मे सिंमेट से भरे ट्राले एवं बस की आमने सामने भिडंत हो गई। जिसमे 8 व्यक्ति घायल हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही अमझेरा टीआई आरएल मीणा दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे और घायलो को उपचार के लिये सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अमझेरा पहुचाया। टीआई मीणा ने बताया की मनावर की और से सीमेंट भरकर ट्राला मांगोद की और आ रहा था तथा अमझेरा की और से यात्री बस मनावर की और जहा रही थी तभी केशवी घाट पर दोनो वाहनो की आमने सामने भिंडत हो गई। गनीमत रही की घाट की चढाई के दौरान ट्राले की गति धिमी थी नही तो बडी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता था। दुर्घटना के दौरान बस और ट्राले का चालक का साईड का हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया। वाहनो की भिंडत के दौरान कांच टुटकर सडक पर फैल गये। टीआई मीणा ने दुर्घटना की जानकारी मिलते ही दल बल के साथ मौके पर पहुॅचकर घायलो को उपचार के अस्पताल भिजवाया और वाहनो को सडक से हटवाकर आवागमन आरंभ करवाया।
सरदारपुर – केशवी घाट मे सीमेंट से भरे ट्राले व यात्री बस में हुई भिड़ंत, आठ घायल
RELATED ARTICLES