

राजगढ़। नगर के सुभाष मार्ग पर रहने वाली 23 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर रुपये ना देने पर वीडियो वायरल करने के मामले में पुलिस ने सरदारपुर निवासी दो युवकों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज दोनो युवको को सरदारपुर न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया। मामले में पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले आरोपी सरदारपुर निवासी निखिल पिता हंसराज गोखले तथा वीडियो वायरल करने वाले आरोपी सरदारपुर निवासी समीर पिता रईस को गिरफ्तार किया था। राजगढ़ थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया ने बताया कि आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया था जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।