Homeअपना शहरराजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम द्वारा आयोजित हुई ऑनलाईन रंगोली प्रतियोगिता, 100...

राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम द्वारा आयोजित हुई ऑनलाईन रंगोली प्रतियोगिता, 100 से अधिक लोगो ने लिया हिस्सा

राजगढ़। सोशल मीडिया के प्रचलित पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा 14 एवं 15 नवंबर को ऑनलाइन रंगोली प्रतियोगिता आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज रहा। प्रतियोगिता में 110 लोगो ने हिस्सा लिया। दरअसल इस प्रतियोगिता में विजेता को खुद जनता ने ही चुना अर्थात की इंस्टाग्राम पेज राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम एवं चल थोड़ा हस ले यार पेज पर हर रंगोंली पर सबसे ज्यादा लाइक्स जिस रंगोली के आए वह विजेता रहा। प्रतियोगिता का रिजल्ट 18 नवंबर को घोषित हुआ। जिसमे सरदारपुर की करुणा ओमप्रकाश रेखा पंवार ने 381 लाइक्स के साथ इस प्रतियोगिता को जीत लिया। प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड दिया गया।  राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के द्वारा पहले भी मातृ दिवस पर प्रतियोगिता रखी जा चुकी है जो कि बेहद ही सफल हुई। राजगढ़ द सिटी ऑफ पिलग्रिम के फाउंडर/एडमिन लक्की दिलीप किरण जैन ने बताया कि प्रतियोगिता में हार जीत तो होती रहती है लेकिन हम उसका अच्छे से सामना करेंगे तो वो हार सिर्फ कुछ दिनों के लिए रह जायेगी। अगर आप हर कार्य मे सफल हुए तो आपकी जीत ही जीत रहेगी, हार से कभी डरना नही चाहिए। इस प्रतियोगिता में 110 लोग जुड़े एवं पूरे भारत में बहुत से राज्यो से हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता को बेस्ट रंगोली 2020 का अवार्ड दिया गया। वही प्रतियोगिता के स्पॉन्सर चल थोड़ा हसले यार पेज के एडमिन आनंद उदैराम शिवकन्या कुमावत ने बताया की इस प्रतियोगिता में भारत मे अलग अलग चारो दिशा से लोग जुड़े। प्रतियोगिता का रेस्पांस अच्छा रहा, हम आगे भी ऐसी प्रतियोगिता आयोजित कर सकते है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!