चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
अमझेरा में कोराना ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार, तीन लोग हुए कोरोना पाजीटीव
विक्रमसिंह राठौर, अमझेरा। लोगो की उदासिनता और लापरवाही के कारण एक बार फिर से अमझेरा में कोरोना महामारी नेे दस्तक देे दी है जिसके तहत यहाॅ तीन लोगो को कोरोना पाजीटीव के लक्षण मिले है। अमझेरा के मुख्य चिकित्सक डाॅ. ए.के. चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि रेपीडकिट के द्वारा संदिग्ध मरीजो की जांच की जा रही है जिसके तहत गुरूवार को अमझेरा के दो एवं राजपुरा से एक मरीज कोरोना पाजीटीव निकले है जिन्हे फिलहाल होम क्वारांटिन किया गया है।