

राजोद। समीपस्थ गांव संदला-सलवा में कल अचानक संदला बस स्टैंड से कुछ दुरी पर घर के बाहर खड़ी मारूति ओमनी कार गाड़ी में अचानक आग लग गई। गाड़ी लालसिंह पिता उमराव सिंह की थी जो पुरी तरह से जल गई आस पास के लोगों की सहायता से आग बुझाने की कोशिश भी कि गई। लेकिन आग इतनी ज्यादा थी कि उसे बुझा नहीं पाए और पुरी गाड़ी धु-धु कर पुरी तरह से जल गई।