सरदारपुर – नवीन शिक्षण संवर्ग ने दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन
सरदारपुर। नवीन शिक्षण संवर्ग (अध्यापक संवर्ग) ने गणेश मन्दिर प्रांगण में विशाल जनसैलाब के साथ अपनी प्रमुख मांगो के लिए एक दिवस का धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष गौरव कुमार निगवाल एवं प्रांत महासचिव शिरीन कुरेशी ने बताया की कर्मचारी अपने जीवनकाल में शासकीय योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित करवाता है। लेकिन बुढ़ापे में मात्र 1 हजार रूपए पैंशन दी जा रही है। समस्त कर्मचारियों को पुरानी पेंशन लागू की जाए। एक देश एक विधान होने के बाद भी कर्मचारियों से भेदभापूर्ण किया जा रहा है। धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर लाभु चरण, राजपाल सिंह राठौर, देवेश चंदेल, अनिल जयसवाल, महेश पाटीदार, मुकेश साहू, अतीक कुरेशी, रामप्रसाद बाजपेई, गोपाल शर्मा, हरीश मारू, मेहता, गायत्री जोशी, विभा दिवेदी, शकुंतला चौहान, रंजना वर्मा, सुनीता अवासिया, विष्णु चरण, अनीता चौहान सहित समस्त शिक्षक उपस्थित थे ।