

नई दिल्ली। शुक्रवार को कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में बढ़ोतरी के बाद आज शनिवार को एक्टिव केस फिर से घट गए हैं जो कुछ हद तक कोरोना से राहत की बात है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में 4047 की कमी आई है अब देश में कोरोना वायरस के 439747 एक्टिव केस बचे हैं। हालांकि कोरोना के एक्टिव केस घटने के बावजूद पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 46232 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 90,50,597तक पहुंच गए हैं। हालांकि इसमें अधितर लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल 8478124 लोग ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों को देखें तो कोरोना की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है, रिकवरी रेट जरूर सुधरा है लेकिन मौतें कम नहीं हो रही, 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 564 लोगों की जान गई है और अबतक इस वायरस से पूरे देश में 132726 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार शुक्रवार को देशभर में 10.66 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 13.06 करोड़ को पार कर गया है।