राजगढ़। सोमवार 23 नवम्बर को रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रातः 10 बजे से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। फाउंडेशन के सोहन पटेल ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में जो भी लोग रक्तदान करेंगे उनका रक्त थैलेसिमिया एवं सिकलसेल एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु भेजा जाएगा। साथ ही कार्यक्रम में कोरोना काल मे अपनी सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी किया जाएगा। कार्यक्रम में माताजी मंदिर राजगढ़ के ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल कुलथिया अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
राजगढ़ – रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा 23 को किया जाएगा रक्तदान शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES