

रिंगनोद। धार जिला पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रतापसिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक देवेन्द्र पाटीदार, सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री तथा थाना प्रभारी प्रतीक राय के मार्गदर्शन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु ग्राम पोशिया में कुक्षी-राजगढ़ मार्ग पर टावर के पास पुलिस चौकी रिंगनोद के फोर्स द्वारा लगातार वाहन चैकिंग कि जा रही थी। 20 नवम्बर को ग्राम पोशिया में कुक्षी-राजगढ़ मार्ग पर बिना नबंर की बाइक से टाण्डा कि ओर से आते दिखें जिन्हें वाहन चेकिंग में लगे चौकी प्रभारी राहुल चौहान, प्रधान आरक्षक रामचन्द्र बारोड़, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल चौहान, आरक्षक योगेश, आरक्षक संजय ने उक्त वाहन चालक को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशो द्वारा मोटर सायकल चैकिंग पाइंट पर नही रोकने पर चैकिंग में लगे फोर्स द्वारा बाइक से पिछा कर दो व्यक्तियों को घेरा बंदी कर बीना नम्बर की बाइक सहित पकड़ा। आरोपी राजु पिता लालसिंह भील निवासी होलिबयड़ा तथा मगरसिंह पिता गबड़सिंह भील निवासी होलिबयड़ा से बाइक के दस्तावेज के सम्बन्ध में पूछने पर बाइक चोरी की होना बताया तथा अन्य तीन बाइक चोरी कर ग्राम करमदिया के जंगल में छुपाना बताया गया। आरोपी राजु तिपा लालसिंह तथा मगरसिंह पिता गबड़सिह निवासी होलिबयड़ा के कब्जे से कुल चार बाईक किमत 80 हजार रूपये कि जप्त कि गई। गिरफ्तार आरोपीयों से पुछताछ करने पर धार व झाबुआ जिले के क्षैत्रो से वाहन चौरी करना बताया गया। उक्त आरोपीयों को पकड़ने में रिंगनोद चौकि प्रभारी राहुल चौहान, प्रधान आरक्षक रामचन्द्र बारोड़, प्रधान आरक्षक कन्हैयालाल चौहान, आरक्षक योगेश व आरक्षक संजय का सराहनिय योगदान रहा।