

नरेन्द्र पँवार, दसई। दसई मे पशु चिकित्सालय भवन का भूमि पुजन हुआ। पशुचिकित्सालय भवन की स्वीकृति लागत 10 लाख 60 हजार है। ग्राम दसई क्षेत्र मे एक बड़ा गांव है तथा इसके आसपास के गांव को भी पशु चिकित्सालय भवन बनने के बाद पशु पालन करने वाले ग्रामीणो को सुविधा मिलेगी। भूमि पुजन मे जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, देवेंद्र पाटीदार, सुरेंद्र पाटीदार, प्रकाश पाटीदार, दिनेश पाटीदार, अशोक जोशी पशु चिकित्सक कुंदन वर्मा आदि उपस्थित थे।