चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा
रिंगनोद – गुमानपुरा में श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव एवं संकीर्तन का आयोजन 25 को
रिंगनोद। समीप ग्राम गुमानपुरा के सीरवी मोहल्ले में स्थित गणेश चौक में 25 नवंबर बुधवार शाम को एक शाम श्याम प्रभु के नाम का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अखंड ज्योत, इत्र और पुष्प वर्षा, छप्पन भोग, अलौकिक श्रृंगार और भव्य दरबार सजाया जाएगा। साथ श्री श्याम जन्मोत्सव भी मनाया जाएगा। श्याम संकीर्तन में प्रसिद्ध भजन गायक सावन नागदा (मथुरा ) और राजेश्वरी (इंदौर) भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में एमएस म्यूजिकल ग्रुप और पलक साउंड मोहनखेड़ा द्वारा संगीत दिया जाएगा। यह आयोजन श्याम आस्था परिवार गुमानपुरा द्वारा किया जा रहा है।