

राजगढ़। नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रक्तमित्र इंडिया फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 114 से अधिक लोगो ने रक्तदान किया। यह रक्त थैलेसीमिया एवं सिकलसेल एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित बच्चों के उपचार हेतु भेजा जाएगा। शिविर का शुभारंभ कार्य्रकम के अतिथि ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, जिला ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एमएल जैन एवं मेडिकल ऑफिसर डॉ. राहुल कुलथिया, गोपाल सोनी, विपिन पाण्डेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान ज्योतिषाचार्य श्री भारद्वाज ने कहा कि हम किसी जरूरतमंद को रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य कर सकते हैं। रक्तमित्र मित्र इंडिया फाउंडेशन ने रक्तदान करना एवं करवाने का जो बीड़ा उठाया है वह वाकय में सराहनीय हैं। शिविर में फाउंडेशन द्वारा कोरोना योद्धा डॉ. पुखराज परवार, डॉ. अशोक लछेटा, डॉ. सुमित जैन, डॉ. अनिल चौहान, पवन वर्मा धार , सचिन प्रजापति धामनोद, सन्नी राठौड़ धामनोद, अंकित अमलियार धार का सम्मान भी किया गया। फाउंडेशन के सोहन पटेल ने बताया कि नगर में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था नगर के गणमान्य नागरिको के सहयोग से सफल हुआ। शिविर में अनिल निनामा, चंद्रशेखर कामदार, भारत एस्के, अनिल अंचाले, संदीप जाट, कुनाल मराठा, हरिराम कुमावत, पारस कुमावत आदि का सराहनीय सहयोग रहा।