

सरदारपुर। तहसील में तेजी से फैलते हुए कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग बड़ी संख्या में सैंपलिंग कर रहे हैं। आज 86 लोगो की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई हैं। ब्लॉक कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया की बडी संख्या मे लोगो की कोरोना जांच की गई थी। जिसमें राजगढ़ के जवाहर मार्ग निवासी 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लोगों को सतर्कता बरतने की अपील लगातार की जा रही है।