

सरदारपुर। नगर की फुटबाल खिलाडी ज्योति चौहान का भारतीय फुटबाॅल टीम के 30 सदस्यीय केम्प मे चयन होने पर सोमवार को स्थानीय खेल परिसर मैदान पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ज्योति चौहान का सम्मान किया गया एवं 21 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। ज्ञात हो कि ज्योति चैहान द्वारा प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल के मार्गदर्शन मे सरदारपुर नगर का राष्ट्रीय ही नही अपितू अंतराष्ट्रीय स्तर पर भी गौरवान्वित किया है। केम्प का आयोजन 2022 मे भारत मे होने वाले एशियन गेम्स के मद्देनजर किया जा रहा है। इस दौरान डाॅ. एमएल जैन, अंसार खान, सुनील गर्ग, परवेज लोदी, प्रशिक्षक शैलेन्द्र पाल, अधीक्षक मीणा, अमित शर्मा, दौलत परमार, बंटी आदि उपस्थित रहे। संचालन शिरीन कुरैशी द्वारा किया गया।