

रिंगनोद। कुक्षी मार्ग के टाण्डा घाट पर डही निवासी 24 वर्षीय युवक बाईक सहित रात्रि मे खाई मे गीर गया। जिसे रिगनोद पुलिस के गश्त वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पहुचाया गया। जानकारी के अनुसार टांडा घाट में सुनिल पिता जवारसिह बघेल 24 वर्षीय निवासी डही टांडा के घाट मे खाई मे पडा हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक खाई में बाईक की ब्रेक लाईट जल रही थी जिससे पता चला की बाईक सवार बाईक सहित खाई मे गीरा है। जिसे पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुँची। जहां पर डाक्टर एमएल जैन ने प्राथमिक उपचार कर घायल की स्थिति को देखते हुऐ उसे धार रेफर किया।