सरदारपुर। समीपस्थ ग्राम हनुमंत्या के किसानो ने शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर पहुॅचकर एसडीएम विजय राय को ज्ञापन सौपकर खेत की लाईन फाल्ट होने को लेकर विद्युत प्रदाय का समय परिवर्तन करने को लेकर ज्ञापन सौपा। सौपे गये ज्ञापन मे किसानो ने बताया की 20 से 25 दिनो से प्रतिदिन रात्रि मे लाईन फाल्ट होने से किसान खेतो मे सिचाई नही कर पाते हें जिससे फसल नष्ट होने की कगार पर है। जिसके चलते खेतो मे सिंचाई के लिये विद्युत प्रदाय का समय सुबह से शाम किया जाये ताकी कोई फाल्ट हो तो उसे समय पर दुरस्त कर किसान आसानी से सिंचाई कर सके। इस दौरान किसान दिनेश चौधरी, सोहनलाल, बाबुलाल, बलराम, बहादुर, अशोक, भरत, मयाराम आदि उपस्थित थे।