

रिंगनोद। समीप ग्राम नयापुरा -पोशिया (टावर) में युवाओं ने शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना तथा स्वयं आत्मनिर्भर बनकर अपना रोजगार करने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिंगनोद चौकी प्रभारी राहुल चौहान, आरक्षक योगेश कुमार तथा सरपंच अनसिह भूरिया अतिथि के रूप में शामिल हुए। बैठक में अतिथियों ने अपने विचार प्रकट करते हुए युवाओं को मेहनत कर आगे बढ़ने की सलाह दी। बैठक का मुख्य उद्देश्य संघर्ष करो, शिक्षित बनो, संगठित रहो तथा हमारा गांव, हमारी समस्या, हम ही समाधान रहा।बैठक के मुख्य रूप से मंगूसिंह मावी, महेन्द्र मावी, गजेन्द्र मावी, विशाल डामोर, इंदरसिंह मावी, शेरू परमार,शोभाराम मावी, जालम मावी, तोलिया मावी, कैलाश मावि, राहुल मावी, पांगलिया मावी,अजय पारगी, कमलेश आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।