Homeचेतक टाइम्सदसई - पेयजल योजना सहित विकास कार्यो की सौगात पर ग्रामवासियो द्वारा...

दसई – पेयजल योजना सहित विकास कार्यो की सौगात पर ग्रामवासियो द्वारा विधायक ग्रेवाल का स्वागत कर सौंपा आभार पत्र, प्रेसवार्ता कर विधायक ने दी 2 वर्षीय कार्यकाल जानकारी

नरेन्द्र पँवार, दसाई। क्षेत्र का विकास कराना मेरा प्रथम प्रयास है। दसाई नगरवासी पानी की समस्या से काफी समय से परेशान हो रहे थे मेरे द्वारा दसाई में हर घर को पर्याप्त पानी मिले इसके लिये मुख्यमंत्री नल-जल पेयजल योजना के माध्यम से काली कराय उपबांध से स्वीकृति कराकर स्थाई पानी की समस्या का  हल निकाल दिया हैं । अब नगरवासियो को आने वाले दिनो में पर्याप्त शुध्ध पेयजल घर-घर मिलेगा उक्त विचार शनिवार को ग्राम पंचायत में विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहे। विधायक प्रताप ग्रेवाल के नगर आगमन पर दसाई लुहारी मार्ग, भेरुवल्ला आश्रम से पाना फाटा मार्ग के साथ-साथ कन्याशाला में बाउण्ड्रीवाॅल स्वीकृति कराने के साथ-साथ कार्य प्रारम्भ कराने पर बालमुकुन्द वालासिवाला, मांगीलाल मारु, कनीराम परमार, ईश्वरलाल पाटीदार, मनोहरसिह गोयल, भरतलाल होटलवाला, पवन भूत, अमृतलाल पाटीदार, अनिल कानाभोपा, महेश पाटीदार ,महेश मारु, पप्पु फुलकर, बाबुलाल मारु सहित अनेक लोगो द्वारा विधायक को मुख्यमंत्री नल-जल पेयजल की बडी सौगात देने पर आभार पत्र  दिया जिसका  वाचन रामकरण पटेल द्वारा किया गया ।

पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल ने बताया कि दसाई में वर्तमान में महाविद्यालय की समस्या हैं। इस कारण पढाई के लिये बच्चों को दसाई से काफी दूर जाना पडता हैं ऐसे में यहा कालेज होना अतिआवश्यक हैं। मेरे द्वारा दसाई में महाविघालय के लिये प्रस्ताव भेज दिया गया हैं। अतिशीघ्र दसाई में महाविद्यालय होगा। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!