राजगढ़। भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस दौरान समाजजन तथा संगठन के पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इन दौरान लक्ष्मण सौलकी, भुपेंद्र राठौड़, परसराम कुमावत, प्रवीन माली, दिवान सिंह मकवाना, रामप्रकाश मछार, भुपेंद्र भुरिया, राकेश परवार, रोहित सोलंकी, दिलीप पटेल, भीलु बारिया, श्रीराम परमार, गुलाब, अनिल आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत मे आभर दिलीप मछार ने व्यक्त किया।
राजगढ़ – बाबा साहब के महापरिनिर्वाण दिवस पर दी श्रद्धांजलि
RELATED ARTICLES