

राजगढ़। राम जन्मभूमि तीर्थ अभियान समिति राजगढ़ खंड की समन्वय बैठक संपन्न हुई। बैठक में निधि संग्रह अभियान किस प्रकार चलाया जाएगा उसकी रूपरेखा व कार्यक्रम की योजना परमानंद विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद जिला धार अध्यक्ष ने रखी। इस दौरान विश्वकर्मा ने बताया कि किस तरह 464 सालों से हमने अपने राम मंदिर के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उसके बाद न्यायालय में 1992 से संघर्ष कर रहे थे अब जाकर या अवसर आया है कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो, ऐसी योजना है कि हमें प्रत्येक हिंदू समाज तक पहुंचना है इसमें 10 ,100, तथा एक हजार के कूपन रखे गए हैं जिसे जितना भी समर्पण निधि दान करनी है वह दान कर सकता है। विश्वकर्मा ने बताया कि 11 मंडल व 4 नगर सभी मिलकर टोलियां बनाई जाए और राम जन्मभूमि तीर्थ अभियान प्रत्येक हिंदू परिवार तक पहुंचे। इसके आगे राम जन्मभूमि तीर्थ अभियान का कार्यालय भी खंड स्तर पर बनाया जाएगा और आगामी 15 जनवरी से 20 फरवरी तक यह अभियान चलेगा। निधि संग्रह अभियान की बैठक में अनेक हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड संघ चालक राजेश जी मूणत, राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति के खण्ड संयोजक हरिओम श्रीमाली उपिस्थित रहे। वही 1992 के कार सेवक बलराम कुमावत का साल श्री फल से स्वागत किया गया। उक्त जानकारी राम मंदिर निधि संग्रह समिति के खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी।