सरदारपुर – बरमंडल। बरमंडल पंचायत की बसाहट पडुनी मैदान मे सोमवार को सुबह 10 बजे अपनी दुकान पर बैठे एक लडके पर एक युवक ने चाकु से हमला कर उसे घायल कर दिया। वही बीच बचाव करने आये पड़ोसी दुकानदार पर भी वार कर उसे जख्मी कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी बाबुलाल पिता गणपतलाल मारू का लडका हितेश व भतिजा गट्टु उर्फ निखिल अपनी कपडे दुकान पर बैठे हुये थे। फरियादी अपनी दुकान के बाहर खडा था कि आरोपी राहुल अपनी बाइक क्रमांक एमपी 11 एनसी 7417 लाया और दुकान के अन्दर घुसा दिया। फरियादी के बेटे हितेश को गालिया देकर आरोपी ने बेटे हितेश को जान से मारने की नियत से अपने हाथ मे रखे चाकु सीने मे मार रहा था तो हितेश ने बाये हाथ के बाजु से बीच बचाव किया तो आरोपी ने 2-3 बार हितेश पर वार किया। जिससे हितेश मारु उम्र 19 साल को बाये बाजु मे बाये पैर पर घुटने के नीचे वार किया। बीच बचाव करने समरथ पिता गोविन्द मारु उम्र 35 साल निवासी बरमण्डल का आया तो आरोपी राहुल ने समरथ के उसपर चाकु से वार किया। जिससे समरथ को बांये पैर की जांघ व हाथ पर व दुकान पर बैठे गट्ट् उर्फ निखिल को उठाकर फेक दिया जिससे गट्टु को पेट पर चोट आई जान सो मारने की धोंस दी । पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी राहुल के खिलाफ धारा 452, 307, 294, 323, 506 भादवि मे प्रकरण दर्ज किया है, फिलहाल आरोपी फरार है।
सरदारपुर – दुकान पर बैठे युवक पर चाकु से हमला, बीच बचाव करने आये पड़ोसी पर भी वार कर किया जख्मी, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
RELATED ARTICLES