

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को काबू में करने के लिए दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन का इंतजार हो रहा है लेकिन भारत में हालात बिना वैक्सीन के ही धीरे धीरे काबू में आते दिख रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उनके मुताबिक रोजाना आने वाले नए कोरोना वायरस मामले लगभग 5 महीने के निचले स्तर तक आ गए हैं और देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव केस भी 4 प्रतिशत से घट गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 26567 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो 10 जुलाई के बाद आए सबसे कम रोजाना केस हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में भी 12863 की कमी आई है और अब देश में 383866 एक्टिव कोरोना केस बचे हैं जो कुल मामलों का 3.95 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 9703770 तक पहुंच गया है हालांकि इस आंकड़े में 9178946 मामले ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। हालांकि कोरोना की वजह से होने वाली मौतों के आंकड़े में कुछ कमी जरूर आई है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना की वजह से 385 लोगों की जान गई है और अबतक यह वायरस देश में 140958 लोगों की मौत का कारण बन चुका है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार सोमवार को देशभर में 10.26 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 14.88 करोड़ को पार कर गया है।