

भोपाल। राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल को सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर संचालक सैनिक कल्याण (से.नि.) ब्रिगेडियर श्री अरूण सहगल ने लैपल पिन और फ्लैग लगाकर सहयोग राशि प्राप्त की। इस मौके पर सैनिक कल्याण संचालनालय के (सेवानिवृत्त) कमाण्डर उदय सिंह, संयुक्त संचालक श्री संजय नायडू, श्री सुमित लाल एवं श्री अमित कुमार उपस्थित थे।