सरदारपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पारित कृषि कानून के विरोध मे हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेष एवं बिहार के किसानो द्वारा देष मे लगातार कानून का विरोध कर रहे। किसानो के समर्थन मे प्रदेष कांग्रेस कमेटी के निर्देष पर मंगलवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल के आव्हान पर सरदारपुर, राजगढ, राजोद के व्यापारियो द्वारा दोपहर 12 बजे तक स्वैच्छिक बन्द रखकर किसानो के समर्थन मे बन्द को सफल बनाया। वही दसई, अमझेरा, रिंगनोद आंषिक बन्द रहा। इस दौरान ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, बालमुकुन्द पाटीदार, मनोहरलाल रजक, पुष्पेन्द्र बना, सुरेश द्विवेदी, भरत रजक, अंसार खान, रमेश जैन, ब्रजेश ग्रेवाल, मैना मारू, धीरज गौराना, जगदीश पाटीदार, राधेश्याम जाट, दिनेश चौधरी, रतनलाल पडियार, दिलीप वसुनिया, पन्नालाल डामर, भरत पाटीदार, पवन पाटीदार, कन्हैयालाल परमार, प्रतापसिंह राठौर, राजेश यादव, अमजद खान, अनिल गोखले, नरेन्द्र पारगी, शंकर मामा, मांगीलाल डामर, मनोज पाटीदार, भरत सिंगार, रूणिज ग्रेवाल, जगजीत बैरागी, मोहित जाट, जगदीश प्रजापत, देवीलाल मुकाती आदि उपस्थित रहे।