सरदारपुर। केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं गैस सिलेण्डर के भावो मे लगातार अत्यधिक वृध्दि की जा रही है जिसकी वजह से देश की जनता का कोरोना काल मे बजट बिगड रहा है। साथ ही किसान विरोधी 3 कृषि कानून को पारित कर किसान वर्ग को भी परेशान किया जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा विगत 06 वर्ष से लोभ लुभावने, झूटे वादे दिखाकर जनता को भ्रमित किया जा रहा है यह बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर की बेहताशा बढती कीमतो एवं किसान विरोधी 3 कृषि कानून को निरस्त करने की मांग को लेकर शनिवार को सरदारपुर मे बस स्टैण्ड स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन एवं उपवास कर मनाए गए विरोध दिवस कार्यकृम मे कही। इस दौरान धरना प्रदर्शन को वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेशचन्द्र शर्मा, शंकरदास बैरागी, राजेन्द्र पुरोहित, अबरार कुरैशी, रमेश जैन, दिनेश बैरागी, दिलीप वसुनिया, बलराम यादव, दिनेश चौधरी, राहुल शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम मे ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, न.प. अध्यक्ष भंवरसिंह बारोड, संजय जायसवाल, रामकन्या वसुनिया, मैना मारू, अंसार खान, अम्बर गर्ग, छगन राठौड, कैलाश भुरिया, सोहन पटेल, जगदीश पाटीदार, धर्मेन्द्र पटेल, राधेश्याम जाट, ब्रजेश ग्रेवाल, चतुर्भुज मुकाती, भारत डामर, राजकुमार सिंगार, सरदार डामर, श्यामु चौधरी, बाबुलाल मारू, अनिल नर्वे, पप्पूलाल जाट, मोहन लछेटा, धीरज गौराना, मांगीलाल डामर, नानुराम निनामा, प्रकाश मुनिया, तुलसीराम कुमावत, देवीलाल भिडोदिया, अमजद खान, भरत सिंगार, बबलु सोनेर, अनिल गोखले, परवेज लोदी, कालु यादव, सोहन कुमावत, कृष्णा यादव, सुरज सौलंकी, जीवन धाकड, सुरज सिंदडा, घीसा बाबा, धीरज पाटीदार, दौलत परमार आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र लोहार ने किया एवं आभार जगदीश पाटीदार ने माना।
सरदारपुर – कृषि बिल एवं पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेण्डर के बढते दामो के विरोध मे कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन, कृषि कानून को निरस्त करे एवं बढती महंगाई पर लगाम लगाए केन्द्र सरकार – विधायक ग्रेवाल
RELATED ARTICLES