Homeअपना शहरसरदारपुर - दिव्यांग चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन, 98 दिव्यांग बच्चों...

सरदारपुर – दिव्यांग चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का हुआ आयोजन, 98 दिव्यांग बच्चों का किया परीक्षण

सरदारपुर। जनपद शिक्षा केंद्र सरदारपुर के अंतर्गत आयोजित दिव्यांग चिकित्सकीय मूल्यांकन शिविर का आयोजन आज मांगलिक भवन सरदारपुर में किया गया। शिविर में 98 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया। शिविर में एल्मीको उज्जैन की टीम डॉ. चंदन चंदा पी. एंड.ओ. ऑफिसर एवं डॉ. रवि कुमार फैब्रिकेटिंग एजेंसी नई दिल्ली द्वारा आवश्यकतानुसार उपकरण हेतु जांच कर अनुशंसा की गई। शिविर में जबलपुर से ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार यादव, धार से डॉ. सौरभ बोरासी नेत्ररोग विशेषज्ञ,  डॉ जितेंद्र चौधरी अस्थि रोग विशेषज्ञ ने बच्चों का चिकित्सकीय परीक्षण किया गया। शिविर में अस्थिबाधित 49 , श्रवण बाधित 32 एवं दृष्टिबाधित 17 बच्चों का परीक्षण कर प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए आने वाले शिक्षक, पालक एवं बच्चों का थर्मल स्क्रीनिंग के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नि:शुल्क मास्क दिए गए तथा भोजन एवं परिवहन भत्ता का भुगतान किया गया।  शिविर में जिले से दिव्यांग प्रभारी एपीसी कमलेश अहीर, एमआरसी नरेंद्र अहीर, बीएसी अनोखीलाल चौधरी, राजेश कुमार सोलंकी, एमआरसी डालचंद अहीर, मनोज वर्मा, जनशिक्षक एवं शिक्षक पिंटू यादव, रविन्द्र नखेत्रा, भानुसिंह सोलंकी, गोरधन खराड़ी, जगदीश परमार, शांतिलाल गवरी, संजय डाबे, राजू निनामा, गनसिंह जामोद,  भावसिंह बघेल का सराहनीय सहयोग रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!